Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 06 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 7 Jan 2025 1:09 AM IST
महिलाओं के सम्मान की बात को लेकर केजरीवाल पर बरसे रमेश बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं चुनाव से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर महिला मुख्यमंत्री के अपमान का आरोप लगाया। इसी के साथ उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर कहा कि हर कोई अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। हमने किसी का अपमान नहीं किया है। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं।
- 7 Jan 2025 12:55 AM IST
ट्रूडो के इस्तीफे पर सामने आया डोनाल्ड ट्रंप की प्रतीक्रिया
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतीक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पोइलीवरे कनाडा के नेता (पीएम) बनते हैं तो मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं वाकई में हूं, अगर ऐसा होता है, तो निश्चित तौर से। यह बहुत अच्छा होगा। हमारे विचार ज्यादा मेल खाएंगे।"
- 7 Jan 2025 12:41 AM IST
भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे। वह ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम 8 से 10 जनवरी के बीच भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।
- 7 Jan 2025 12:11 AM IST
बिना शर्त जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया
जनसुराज के संस्थापक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में आमरण अनशन पर हैं, वहीं पुलिस ने सोमवार सुबह उनको गिरफ्तार किया और देर शाम बिना शर्त जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा, पुलिस वाले पहले से जन सुराजी हैं, उन्होंने मेरे आंदोलन का समर्थन किया।
- 7 Jan 2025 12:03 AM IST
प्रोटियाज ने पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से रौंदा
केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्रोटियाज ने 10 विकेटों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। बता दें, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेटों से जीत हासिल की है। मुकाबले की बात करें तो, मैच की दूसरी पारी में मेजबान टीम को केवल 58 रनों का टारगेट मिला था। जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था।
- 6 Jan 2025 11:47 PM IST
भारत में बढ़े HMPV वायरस के मामले, कुछ ही घंटों में बढ़े 4 मामले
चीन में फैल रहे कोरोना जैसे HMPV वायरस के अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। यह सभी मामले आज यानी सोमवार को ही सामने आए। पहले दो केस कर्नाटक से हैं। यहां 8 माह का बच्चा और 3 महीने की बच्ची में यह वायरस मिला। दोनों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी। इसके बाद अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण मिला। चौथा मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया, यहां पांच महीने के बच्चे में इस वायरस के लक्षण मिले हैं। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज कर रहा है। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
- 6 Jan 2025 11:29 PM IST
पंकजा मुंडे ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
भाजपा की के दिग्गज नेता महाराष्ट्र की पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की।
- 6 Jan 2025 11:00 PM IST
असम की 300 फीट गहरी कोयला खदान में भरा पानी, 15 मजदूर फंसे
पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। राज्य के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। खदान के कर्मचारियों के मुताबिक करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना जिले के उमरंगसो ये रैट माइनर्स की खदान है। खदान में करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को मोटर पंप की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है।
- 6 Jan 2025 10:42 PM IST
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर सामने आया तेजस्वी यादव का बयान
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है, "एक एक्टर है, एक वैनिटी वैन है, एक प्रोड्यूसर है और एक डायरेक्टर है। एक फिल्म है इसको आप लोग देखिए। इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं कहना है। यह बीजेपी की बी टीम है"
- 6 Jan 2025 9:57 PM IST
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, विरोध के चलते छोड़ा पद
भारत से जारी तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम पद से इस्तीफा सौंपने के पीछे जस्टिन ट्रूडो ने अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं का हवाला दिया है। ट्रूडो ने 6 जनवरी को देश को आखिरी बार संबोधित करते हुए यह फैसला लिया है।
Created On :   6 Jan 2025 7:57 AM IST