बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन को पसंद है 'लिट्टी चोखा', बिग बी बोले- ‘हमने खाया है’

अमिताभ बच्चन को पसंद है लिट्टी चोखा, बिग बी बोले- ‘हमने खाया है’
मेगास्टार अमिताभ बच्चन को स्वादिष्ट लिट्टी चोखा काफी पसंद है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने क्विज बेस्ड लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया है।

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को स्वादिष्ट लिट्टी चोखा काफी पसंद है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने क्विज बेस्ड लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया है।

बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर एक बच्चे से बात करते नजर आए। मंच पर आया बच्चा बिहार का रहने वाला है। अमिताभ ने उससे बिहार को लेकर कई मजेदार बातें की। सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा “एबी की बात सौ प्रतिशत सही है!”

वीडियो में अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं “यदि आपने बिहारी होकर लिट्टी-चोखा ना खाया हो या उसको पसंद नहीं किया हो तो आप बिहारी नहीं हैं, हमने भी खाया है इसको।"

लिट्टी गेहूं के आटे की लोई होती में सत्तू का मसालेदार मिश्रण भरा जाता है जबकि चोखा भुने हुए बैंगन, टमाटर और आलू से बना होता है, जिसमें प्याज, लहसुन, अदरक, मिर्च और मसाले डाले जाते हैं। लिट्टी चोखा न केवल बिहार बल्कि देश भर में काफी पसंद किया जाता है।

इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अमिताभ के सामने हॉट सीट पर उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन नजर आए थे। सोनी चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में अभिषेक अपने घर के डिनर टेबल से जुड़ी बातचीत करते नजर आए।

प्रोमो में अभिषेक ने कहा "हमारे घर में सब मिलकर खाना खाते हैं और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक साथ बोलते हैं 7 करोड़।" यह सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं। बाद में वे कहते हैं “बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।” शो में अभिषेक के साथ फिल्म निर्माता शूजित सरकार भी शामिल हुए। अभिषेक और शूजित अपनी आगामी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे।

फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के लिए अभिषेक ने अपना वजन बढ़ाया है। सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिरी और शूजीत सरकार द्वारा निर्मित ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story