बॉलीवुड: पूजा हेगड़े बच्चों की फिल्म में करना चाहती हैं काम, कहा- पसंदीदा है ‘सुपरहीरो’ का किरदार

पूजा हेगड़े बच्चों की फिल्म में करना चाहती हैं काम, कहा- पसंदीदा है ‘सुपरहीरो’ का किरदार
अभिनेत्री पूजा हेगड़े हालिया रिलीज ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं। अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बताया कि वह बच्चों की फिल्म के साथ ही एक्शन फिल्म में भी काम करना चाहती हैं। वह फिल्म में 'सुपरहीरो' का किरदार भी निभाना चाहती हैं।

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस) । अभिनेत्री पूजा हेगड़े हालिया रिलीज ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं। अभिनेत्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बताया कि वह बच्चों की फिल्म के साथ ही एक्शन फिल्म में भी काम करना चाहती हैं। वह फिल्म में 'सुपरहीरो' का किरदार भी निभाना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने बताया कि वह एक्शन, बच्चों की फिल्म और सुपरहीरो के तौर पर भी फिल्म में काम करना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने बताया, “मैं एक एक्शन फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं एक्शन करना चाहती हूं। मुझे दिलचस्प किरदार निभाना पसंद है। मैं पिता-बेटी या मां-बेटी की कहानी के साथ दोस्ती जैसे विषयों पर बनी फिल्मों में काम करना भी पसंद करूंगी।”

पूजा ने बताया कि वह बच्चों की फिल्म करना चाहती हैं, क्योंकि देश में इस शैली पर ज्यादा काम नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, “मैं बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हूं क्योंकि बचपन से ही मुझे 'हैरी पॉटर' और जादू से जुड़ी कुछ फिल्में देखना बहुत पसंद है। यह एक ऐसी शैली है, जिसे हमने भारत में बहुत ज्यादा नहीं अपनाया। मैं किसी दिन 'कैप्टन मार्वल' जैसी कहानी भी करना चाहूंगी, जिसमें मैं 'सुपरहीरो' की भूमिका में नजर आऊंगी।”

अभिनेत्री ने बताया कि पर्दे पर महिला कलाकारों के लिए अच्छी भूमिका का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम फिल्में देखना क्यों पसंद करते हैं, या तो हम खुद को फिल्म के हीरो की तरह देखना चाहते हैं या फिर हमें लगता है कि हम जिस व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, वह हमसे जुड़ पा रहा है। हमें लगता है कि ‘यह मेरे जैसा है’ या फिर हम स्क्रीन पर दिखने वाले लोगों से प्रेरणा लेना चाहते हैं या मजबूत बनना चाहते हैं और महिलाओं के लिए अच्छे किरदार होना जरूरी है, जिन्हें वे अपना आदर्श मान सकें। मुझे अभी बहुत कुछ करना है।”

पूजा ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामूदी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में उन्होंने ऋतिक रोशन स्टारर ‘मोहनजोदड़ो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पूजा साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं और 'देवा' से पहले वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story