राजनीति: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए पोस्टल वोटिंग शुरू
जयपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 2,365 बुजुर्गों और 828 दिव्यांगों सहित कुल 3,193 मतदाताओं के लिए डाक मतपत्रों के जरिये मतदान साेमवार को शुरू हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाताओं के घर पहुंचना शुरू कर दिया है। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान की गोपनीयता बनाए रखी जाती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को उनकी सहमति से घर से मतदान करने की सुविधा दी जाती है।
सात सीटों रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी पर 13 नवंबर को ईवीएम आधारित मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव कार्यालय ने बताया कि 23 अक्टूबर तक 3,193 पात्र मतदाताओं से घर से मतदान के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने और मतपत्र प्रकाशित होने के बाद घरेलू मतदान शुरू किया गया।
महाजन ने बताया कि घर से मतदान 4 नवंबर से 10 नवंबर के बीच दो चरणों में होगा।
घर से मतदान करने वाले सभी लोगों को पहले से सूचित किया जाएगा और मतदान दल 4 से 8 नवंबर के बीच उनके घर पहुंच जाएंगे।
यदि किसी कारण से मतदाता निर्धारित समय पर घर पर उपलब्ध नहीं है तो मतदान दल 9-10 नवंबर को फिर से घर का दौरा करेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,862 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे मतदान की सुविधा का लाभ उठाया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2024 11:16 AM GMT