अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका ने इराक में 'ईरानी समर्थित' मिलिशिया ठिकानों पर हमला किया
वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने कहा है कि अमेरिकी सेना ने इराक में "ईरानी समर्थित" मिलिशिया समूह के ठिकानों पर हमले किए हैं।
सेंटकॉम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमले इराक के समयानुसार मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 12:15 बजे किए गए। इसमें इराक में कताइब हिजबुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह और अन्य ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सेंटकॉम के हवाले से बताया कि ये हमले केएच के हालिया हमलों के जवाब में थे, जिसमें 20 जनवरी को पश्चिमी इराक में अल-असद एयरबेस पर हुआ हमला भी शामिल था।
कमांड ने कहा, "इन हमलों ने रॉकेट, मिसाइल और एकतरफा हमले (मानव रहित हवाई वाहन) क्षमताओं के लिए केएच मुख्यालय, भंडारण और प्रशिक्षण स्थानों को निशाना बनाया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2024 5:02 AM GMT