राजनीति: छत्तीसगढ़ को मिलेगा 6,000 करोड़ का एफडीआई, 'इन्वेस्टर्स कनेक्ट' कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ को मिलेगा 6,000 करोड़ का एफडीआई, इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में छत्तीसगढ़ वाणिज्य उद्योग विभाग की ओर से आयोजित 'इन्वेस्टर्स कनेक्ट' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को पहली बार 6,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

रायपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में छत्तीसगढ़ वाणिज्य उद्योग विभाग की ओर से आयोजित 'इन्वेस्टर्स कनेक्ट' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को पहली बार 6,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए उद्योग के अनुकूल माहौल को सभी उद्योगपतियों ने खूब सराहा।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "गुरुवार को मुंबई में छत्तीसगढ़ वाणिज्य उद्योग विभाग की ओर से आयोजित 'इन्वेस्टर्स कनेक्ट' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति, 2024-30 को उद्योग जगत के सामने विस्तार से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुंबई और महाराष्ट्र के प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए और प्रदेश की नई नीति से काफी प्रभावित हुए। यह अवसर छत्तीसगढ़ के लिए बेहद सौभाग्यपूर्ण है, क्योंकि पहली बार 6,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इससे प्रदेश में रोजगार उत्पन्न होंगे।"

उन्होंने कहा, "कार्यक्रम में आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला, गोदरेज समूह की कार्यकारी निदेशक तान्या डुबाश, बंबई अस्पताल ट्रस्ट, वेल एस्पन ग्रुप, क्रिकेट टेक्नोलॉजी, रिसर्च एसोसिएशन, जैसे बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात हुई। इसके अलावा, अमेरिकी और रूसी वाणिज्य दूतावास के काउंसल जनरल से भी चर्चा हुई, जिन सभी ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने की इच्छा जताई। यह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है कि राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए बाहरी लोग भी इच्छुक हैं।"

उन्होंने कहा, "यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सभी उद्योगपति और निवेशक छत्तीसगढ़ में आने के लिए इच्छुक हैं और यह राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। हम सबके लिए यह खुशी की बात है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story