धर्म: मुंबईः वर्ली बीडीडी चॉल में इस साल अंतिम 'होलिका दहन', 50 फुट ऊंची 'टॉरस घोटाले' की प्रतिमा जलेगी

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के वर्ली स्थित बीडीडी चॉल नंबर 78 और 79 में वीर नेताजी क्रीड़ा मंडल द्वारा इस वर्ष होली पर 50 फुट ऊंचा पुतला बनाया गया है। यह पुतला 'टॉरस घोटाले' पर आधारित है, जिसे गुरुवार को जलाया जाएगा।
पिछले 42 वर्षों से होली मिंट मंडल बुरी आदतों और भ्रष्टाचार के प्रतीक स्वरूप प्रतिमाएं बनाकर उनका दहन करता आ रहा है।
इस वर्ष यह समारोह बहुत खास होगा, क्योंकि इस साल का होलिका दहन इस चॉल का आखिरी होगा, क्योंकि आने वाले महीनों में बीडीडी चॉल को पुनर्विकास के लिए तोड़ा जाएगा।
होलिका दहन पुतले की बात करें तो इसमें एक सूट-बूट पहने शख्स को दर्शाया गया है, जिसके हाथों में हीरा और बिखरे नोट हैं। 2024 में होलिका दहन का थीम रेप एक श्राप रखा था।
इस बीच, शहर में कई नागरिक संगठन और हाउसिंग सोसाइटी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक हो रही हैं। लोग अब होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ों की शाखाएं काटने की जगह सूखी टहनियां इकट्ठा कर रहे हैं।
होली पर गुलाल और रंगों की खरीद को लेकर भी लोग सतर्क हो रहे हैं। बाजार में कई सस्ते रंग 'ऑर्गेनिक' और 'हर्बल' के नाम से बेचे जा रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को होली का त्योहार मनाया जाएगा। उसी दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। इसे लेकर कुछ बयानबाजियां भी हो रही हैं। हालांकि, लोगों से शांतिपूर्वक होली और रमजान मनाने की अपील की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 1:09 PM IST