क्रिकेट: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया, साई सुदर्शन का अर्धशतक और गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया, साई सुदर्शन का अर्धशतक और गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

अहमदाबाद, 30 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां शुभमन गिल (38 रन) और साई सुदर्शन (63 रन) ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। गिल 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 39 रन की उपयोगी पारी खेली।

मध्यक्रम में शाहरुख खान (9 रन), राहुल तेवतिया (0), रदरफोर्ड (18 रन) और राशिद खान (6 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और राजू भाटी को एक-एक सफलता मिली।

वहीं, 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान रिक्लेटोन (6 रन) और रॉबिन मिंज (3 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, जिससे मुंबई की पारी कुछ हद तक संभली। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई की पारी बिखर गई।

हार्दिक पांड्या 11 रन ही बना सके, जबकि नमन धीर (18) और मिचेल सैंटनर (18) नाबाद लौटे। मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 36 रन से हार गई।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कैगिसो रबाडा और आर. साई किशोर को एक-एक विकेट मिला। उनकी सटीक गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया।

मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी और अब तक टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 March 2025 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story