खेल: महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन और घर बनाने के लिए 35 लाख रुपये देगी सरकार

महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन और घर बनाने के लिए 35 लाख रुपये देगी सरकार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट जमीन के कागजात सौपे।

रांची, 29 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट जमीन के कागजात सौपे।

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वह अपने वादे के अनुसार इस भूखंड पर घर बनाने के लिए दोनों खिलाड़ियों को 35-35 लाख रुपए भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपे। इस मौके पर राज्य सरकार के खेल मंत्री भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों के परिजन और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान से यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार अपने खेल नायकों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके परिवारों और प्रशिक्षकों का भी उतना ही सम्मान करती है।

बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को जमीन झारखंड राज्य आवास बोर्ड के द्वारा मुहैया कराई जा रही है। बता दें कि 14 अगस्त 2024 को अपनी 74वीं बैठक में यह फैसला लिया था कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित की जाएगी। सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी और निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story