सुरक्षा: मुंबई 26/11 आतंकी हमले की पीड़िता ने सरकार से तहव्वुर राणा को जल्द फांसी दिलाने की मांग की

वाराणसी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण हो चुका है। मुंबई आतंकी हमले में अपने पति को खो चुकी वाराणसी की सुनीता यादव ने सरकार से राणा को फांसी देने की मांग की है।
हमले के दिन सुनीता यादव अपने परिवार के साथ मुंबई से वाराणसी आने के लिए रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। उसी समय आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सुनीता, उनके भाई और उनकी बेटी घायल हो गईं, जबकि पति की मौत हो गई। गुरुवार को तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर उन्होंने सरकार से उसे फांसी दिलाने की मांग की है।
पीड़िता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हमारी सरकार से अपील है कि आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए। अजमल कसाब की तरह उसे ज्यादा दिन तक न रखा जाए।"
26/11 के घटनाक्रम को याद करते हुए उन्होंने बताया, "मैं अपने भाई, पति और तीन महीने की छोटी बच्ची के साथ स्टेशन पर थी। हमले में भाई और पति को गोली लगी, जबकि बेटी और हमारे शरीर में ग्रेनेड का हिस्सा लगा। हमले में भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की मौत हो गई, वहीं बेटी के शरीर में बुरी तरह से कांच के टुकड़े चले गए थे, जिसे बाद में निकाला गया। उसके सिर में अब भी कांच का टुकड़ा मौजूद है। मेरे शरीर में भी काफी कांच है।"
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमले किए थे। इसमें 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए। आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की। मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे।
नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, जबकि अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 10:39 PM IST