क्रिकेट: आईपीएल 2025 मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया, करुण नायर की तूफानी पारी हुई बेकार

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क आउट हो गए। इसके बाद 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में आए करुण नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की अहम साझेदारी की।
करुण नायर ने 42 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 89 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए, जबकि कप्तान अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) कुछ खास नहीं कर सके।
मैच का टर्निंग पॉइंट 19वां ओवर रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान दिल्ली के तीन बल्लेबाज- आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रन आउट हो गए। इससे दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं।
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर रयान रिकेल्टन (41 रन) और रोहित शर्मा (18 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
सूर्यकुमार यादव (40 रन) और तिलक वर्मा (59 रन) ने मिडल ऑर्डर में उपयोगी साझेदारी निभाई, जबकि नमन धीर ने अंत में 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। तिलक और नमन के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने छह मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि लगातार चार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2025 11:58 PM IST