अपराध: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर अब 11 मार्च को सुनवाई, विवेचना पूरी न होने पर कोर्ट ने बढ़ाई तारीख

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर अब 11 मार्च को सुनवाई, विवेचना पूरी न होने पर कोर्ट ने बढ़ाई तारीख
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रेप के आरोप में जेल में बंद राठौर की जमानत याचिका पर गुरुवार को डेढ़ घंटा सुनवाई के बाद फिर 11 मार्च की अगली सुनवाई तय की गई। विवेचना पूरी न होने के कारण अगली सुनवाई की तारीख दी गई।

सीतापुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रेप के आरोप में जेल में बंद राठौर की जमानत याचिका पर गुरुवार को डेढ़ घंटा सुनवाई के बाद फिर 11 मार्च की अगली सुनवाई तय की गई। विवेचना पूरी न होने के कारण अगली सुनवाई की तारीख दी गई।

शहर के बट्सगंज निवासी एक महिला नेता ने सांसद राकेश राठौर पर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से उनके समर्थक लगातार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। गिरफ्तारी से पहले भी उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका के लिए सीतापुर न्यायालय और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान विवेचनाधिकारी ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई है और इसके लिए उन्हें 10 दिन का समय और चाहिए। कोर्ट ने विवेचनाधिकारी की मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 11 मार्च को तय की है। इस दौरान राठौर न्यायिक हिरासत में रहेंगे और उनकी जमानत याचिका पर अंतिम निर्णय अगली सुनवाई पर होगा।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को न्यायाधीश राजेश सिंह चौहान की पीठ ने आज की सुनवाई की तारीख तय की थी। उसी दिन पुलिस ने सांसद पर धमकी देने के एक नए मामले की एफआईआर भी कोर्ट में पेश की थी। इसके बाद सांसद के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। राठौर ने अपनी जमानत याचिका के लिए चार वकीलों को नियुक्त किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story