Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 4,80,000 की कीमत वाला स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

Xiaomi launches in India Smartphone worth 480,000, Know specialty
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 4,80,000 की कीमत वाला स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 4,80,000 की कीमत वाला स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी ने लेटेस्ट फीचर वाले बजटफोन से लेकर प्रीमियम फोन तक लॉन्च किए हैं। लेकिन हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल, Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन की कीमत है 4,80,000 रुपए। ऐसे में इस स्मार्टफोन की सिर्फ 20 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में...

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप हैंडसेट Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भी लॉन्च किया है, जिन्हें दुनिया का सबसे तेज स्पीड वाला फोन बताया है। कंपनी ने Redmi K20 Pro का सिग्नेचर एडिशन भी भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 4,80,000 रुपए है।

सोने और हीरे से तैयार बॉडी
बात करें खासियत की तो बता दें कि Redmi K20 Pro के इस सिग्नेचर एडिशन की बॉडी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है। जिसके चलते इसकी कीमत अधिक है। बांकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि इसमें भी आपको 48 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलेगा।

Created On :   18 July 2019 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story