गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 137.85 और निफ्टी 41.50 अंक लुढ़का

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty
गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 137.85 और निफ्टी 41.50 अंक लुढ़का
गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 137.85 और निफ्टी 41.50 अंक लुढ़का
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 137.85 अंकों की गिरावट के साथ 38
  • 985.11 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की गिरावट के साथ 11
  • 658.20 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 137.85 अंकों की गिरावट के साथ 38,985.11 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,658.20 पर खुला है। लगभग 244 शेयरों में तेजी है, 507 शेयरों में गिरावट है और 28 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

ओएनजीसी, एनटीपीसी, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल और ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में तेजी है। जबकि, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में एनर्जी को छोड़कर मेटल, ऑटो, बैंक, आईटी और एफएमसीजी अन्य सभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार गिरावट में ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 71.53 अंकों की गिरावट के साथ 39,122.96 पर और निफ्टी 24.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,699.70 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

यूपीएल, यस बैंक, एमएंडएम, इंडियाबुल्स हाउसिंग और टीसीएस निफ्टी 50 शेयरों में टॉप पर रहे और इनमें 1-5 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली थी, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील और वेदांता में 2-3 प्रतिशत की गिरावट रही थी। 

रिलायंस पावर, पीसी जौहरी, आईएफसीआई, ग्लेनमार्क फार्मा, महानगर गैस, आईजीएल, गुजरात गैस, मदरसन सुमी, कैडिला हेल्थकेयर और डिश टीवी में 3-12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जैन इरिगेशन, एचडीआईएल, डीएचएफएल, ज़ी मीडिया, बीएचईएल और एनबीसीसी में 3-14 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

Created On :   25 Jun 2019 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story