एग्जिट पोल्स के बाद शेयर बाजार में भारी बढ़त, सेंसेक्स ने 811 और निफ्टी ने 242.10 अंकों की छलांग लगाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल्स के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिल रही है। एग्जिट पोल्स के अनुसार एनडीए के साथ मिलकर भाजपा बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 811 अंक या 2.14% की बढ़त के साथ 38741.77 पर और निफ्टी (NIFTY) 242.10 अंक या 2.12% की बढ़त के साथ 11649.30 पर खुला है। निफ्टी में मार्च 2016 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 739.83 अंक की मजबूती के साथ 38,670.60 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 193.45 अंक यानि 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 11,600.60 के आसपास कारोबार कर रहा है।
लगभग 952 शेयरों में तेजी, 100 शेयरों में गिरावट है और 34 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यस बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अदानी एनट्रायड्स, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सोभा के शेयरों में तेजी है। जबकि जुबिलेंट लाइफ, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स बैंक, ऑटो, ऊर्जा, इन्फ्रा और एफएमसीजी हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं।
Created On :   20 May 2019 10:08 AM IST