पांचवे दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 80.26 और निफ्टी 21.40 अंक उछला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी और पांचवे दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 80.26 अंकों की बढ़त के साथ 37473.74 पर और निफ्टी (NIFTY) 21.40 अंकों की बढ़त के साथ 11278.50 पर खुला। लगभग 419 शेयरों में तेजी, 327 शेयरों में गिरावट है और 33 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, डीएचएफएल, टीसीएस, आरआईएल, एमएंडएम, आईटीसी, विप्रो, मनप्पारम फाइनेंस और रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी है। जबकि बीपीसीएल, एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई, पीएनबी, पीएनबी हाउसिंग, इंटरग्लोब एविएशन और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी, बैंक और एफएमसीजी में तेजी है, जबकि फार्मा, मेटल, इंफ्रा और एनर्जी में गिरावट है।
इससे पहले चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 80.30 अंकों की गिरावट के साथ 38564.88 पर और निफ्टी (NIFTY) 18.50 अंकों की गिरावट के साथ 11576 पर बंद हुआ था।
Created On :   17 May 2019 10:18 AM IST