Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro की पहली सेल, जानें लॉन्च ऑफर

Redmi K20 and K20 Pro first sale today, Learn to Launch Offer
Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro की पहली सेल, जानें लॉन्च ऑफर
Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro की पहली सेल, जानें लॉन्च ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में पिछले हफ्ते दो फ्लगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये फोन हैं लंबे समय से चर्चा में रहने वाले Redmi K20 और K20 Pro, जिसे कंपनी द्वारा सबसे तेज स्पीड स्मार्टफोन बताया गया है। इनकी पहली सेल सोमवार (22 जुलाई) दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और mi.com के साथ Xiaomi के होम स्टोर्स पर शुरु हुई। 

बता दें कि Redmi K20 Pro के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपए है। वहीं, 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। इसके अलावा Redmi K20 के 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपए जबकि, 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपए है।

लॉन्च ऑफर 
दोनों स्मार्टफोन की पहली बिक्री के दौरान ग्राहकोंं को कई शानदार ऑफर उपलब्ध कराए गए। Redmi K20 और K20 Pro की खरीदी ICICI बैंक से करने पर 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया गया। 

वहीं आप एयरटेल ग्राहकों को डबल डेटा का लाभ दिया गया। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने नंबर को 249 रुपए या 299 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स गोल्ड वाले बेनिफिट भी दिए गए।

स्पेसिफिकेशन 
Redmi K20
Redmi K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android Pie 9.0 आधारित MIUI 10 पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, सेकंडरी 13 मेगापिक्सल और थर्ड 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

Redmi K20 Pro 
Redmi K20 Pro में भी 6.39 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi K20 Pro में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। डे-नाइट बैटल रॉयल गेम्स में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Redmi K20 Pro में नाइट-विजन मोड भी दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी Redmi K20 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। 

Created On :   22 July 2019 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story