Samsung Galaxy A80 की प्री बुकिंग शुरु, जानें लॉन्च ऑफर

Pre-booking Start of Samsung Galaxy A80, Learn the Launch Offer
Samsung Galaxy A80 की प्री बुकिंग शुरु, जानें लॉन्च ऑफर
Samsung Galaxy A80 की प्री बुकिंग शुरु, जानें लॉन्च ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Galaxy A80 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रिपल रोटेटिंग कैमरे वाला स्मार्टफोन बताया है। अब इस फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वह फ्लिपकार्ट पर जाकर इसके लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि इस फोन को 47,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।

लॉन्च ऑफर
Samsung Galaxy A80 को सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक दिया जाएगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने कई शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। इसमें वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सर्विस शामिल है। जानकारी के अनुसार पहली सेल शुरू होने से एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को फोन की प्री-बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

उपलब्धता
कंपनी का दावा है कि नया फोन फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देगा। इस फोन को गोस्ट वाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजल गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इसकी बिक्री सैमसंग ओपरा हाउस, ई-शॉप, सभी रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन चैनल पर 1 अगस्त से शुरू होगी। 

स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A80 में बिना किसी नॉच के 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400X1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट नहीं है। पावर के लिए इस फोन में 3700 mAh बैटरी दी गई है।

Galaxy A80 ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 

इस फोन में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung A80 कंपनी का पहला फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Created On :   24 July 2019 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story