Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से है लैस, पहली सेल में मिल रही भारी छूट!

Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से है लैस, पहली सेल में मिल रही भारी छूट!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (पोको) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F3 GT (पोको एफ3 जीटी) को आखिरकार लॉन्च कर दिया। यह फोन लंबे समय से चर्चा में था। इस फोन में डेडिकेटेड गेमिंग ट्रिगर्स के साथ  हाइपरइं जन 3.0 टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5G का सपोर्ट मिलता है और इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 

Poco F3 GT की प्री-बुकिंग 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं पहली सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी। फोन गनमेंटल सिल्वर और प्रिडेटर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

 Samsung Galaxy M21 2021 भारत में हुआ लॉन्च

कीमत और ऑफर्स 
Poco F3 GT के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपए है। 

सेल के पहले हफ्ते में फोन की खरीद पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिसके तहत इस स्मार्टफोन के अलग- अलग वेरिएंट को क्रमश: 25,999 रुपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं 9 अगस्त के बाद स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होंगे। वहीं लॉन्च ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन की खरीदी पर ICICI बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपए की छूट मिलेगी। यह ऑफर 29 जुलाई तक वैलिड है। 

Poco F3 GT: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की टर्बो AMOLED 10-बिट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें DSLR लेंस में इस्तेमाल होने वाला ED (एक्स्ट्रा-लो डिस्पर्सन) ग्लास दिया गया है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Instagram भारत में टेस्ट कर रहा है “Collab” फीचर, जानें क्या है खास

प्रोसेसर
इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। गेमिंग के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें प्रिसाइज हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन के लिए X-शॉकर्स भी दिए गए हैं। इसमें लार्ज वेपर चेंबर भी मौजूद है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5065mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। 

Video source: Technical Guruji

Created On :   23 July 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story