- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Pixel 4 और Pixel 4 XL की...
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानें कब होंगे लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी Google जल्द अपने दो नए स्मार्टफोन Pixel 4 और Pixel 4 XL को लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब तक सामने आई लीक्स के मुताबिक, Pixel 4 सीरीज में पहली बार ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फिलहाल यह कंफर्म हो गया है कि Google Pixel 4 और Pixel 4 XL अगले महीने 15 अक्टूबर को लॉन्च किए जाएंगे।
मीडिया इनवाइट में कंफर्म हुई लॉन्च डेट
दरअसल हाल ही में Google ने Pixel 4 Series के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरु कर दिया है। हालांकि इस मीडिया इनवाइट में गूगल ने सीधे किसी प्रॉडक्ट का नाम नहीं लिया है। Google द्वारा भेजे गए इनवाइट में “come see a few new things Made by Google” लिखा है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस इवेंट में एक से ज्यादा प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी।
माना जा रहा है कि इस इवेंट में Pixel 4, Pixel 4 XL के अलावा Google के अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें Pixelbook 2, Google Home speakers के अगले जेनरेशन को लॉन्च किया जा सकता है।
Pixel सीरीज के लिए मीडिया इन्वाइट भेजने के साथ-साथ कंपनी ने Youtube का लाइवस्ट्रीम लिंक भी एक्टिव कर दिया है। वीडियो के मुताबिक, “Made by Google” इवेंट 10:00 am PT / 1:00 PM ET यानी भारतीय समयअनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।
लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि अब तक Google Pixel 4 और Pixel 4 XL की कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिसके अनुसार Pixel 4 में 6 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 1080 x 2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी, वहीं Pixel 4 XL में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 1440 x 3040 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इन दोनों ही फोन को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में पहली बार ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन का प्राइमरी रियर कैमरा स्नैप शॉट ब्राइटर एफ/1.73 एप्रेचर के साथ आ सकता है। रिपोर्ट में के अनुसार "आने वाले कैमरा ऐप के लीक्स से पता चलता है कि फोन डिफॉल्ट रूप से 16: 9 में शूट होगा, ताकि सेंसर 4:3 के बचे रहने के बावजूद पूरे कैमरा स्क्रीन की तस्वीरें ले सकेगा।"
नया Pixel Android 10 पर रन करेगा। इसमें क्वालकॉम Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता। Google Pixel 4 और Pixel 4 XL डिवाइस को Face ID जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस को ज्यादा सिक्योर करने के लिए नई ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक के अनुसार दोनों स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4 XL का 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।
Created On :   17 Sept 2019 10:56 AM IST