Delhi Violence: हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा करने वालों को गोली मारने के आदेश

Delhi violence delhi buring jafrabad violence delhi firing live updates
Delhi Violence: हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा करने वालों को गोली मारने के आदेश
Delhi Violence: हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा करने वालों को गोली मारने के आदेश
हाईलाइट
  • 9 लोगों की मौत
  • आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में खतरनाक होते जा रहा है। सोमवार को जमकर हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह भी कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं।

सूत्रों की माने तो मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है और उस इलाके से गुजरते हुए लोगों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी हैं। एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई है, जिसके कारण तीन फायर कर्मी घायल भी हुए हैं। जाफराबाद में हिंसा के बाद तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई है। साथ ही मौजपुर और बाबरपुर इलाके में भी भारी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात है। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट:

Delhi Violence Updates:

  • दिल्ली, स्पेशल CP सतीश गोलचा बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन वाला इलाका खाली कर दिया है। मौजपुर चौक भी खाली हो गया है। छियासठ फुटा रोड किसी भी तरह के प्रदर्शन और गतिविधि से मुक्त है।

 

 

  • दिल्ली पुलिस सूत्र: "शूट एट साइट" अभी भी जारी है।

 

 

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में 26 फरवरी को होने वाले कक्षा 10 और 12 की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

 

 

  • गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल के अधिकारी: कल से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं।

 

 

  • इंडिया गेट पर JNUSU के छात्रों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 

 

  • नार्थ ईस्ट दिल्ली में "शूट एट साइट" देखते ही गोली मार देने का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

 

 

  • दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन इलाके से प्रदर्शनकारियों को निकाल जाफराबाद रोड को खाली करवा दिया है।

 

 

  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उत्तर-पूर्वी जिले में बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। सभी गृह परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से बुधवार की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।

 

 

  • दिल्ली में हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई थी कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे MHA से पर्याप्त बल नहीं मिला है। यह जानकारी गलत है। MHA लगातार हमारा सहयोग कर रही है और हमारे पास पर्याप्त बल है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

  • हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से दृश्य। 

 

 

  • गृहमंत्री अमित शाह ने कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी को एक पत्र लिखा कि वो लिखते हैं-"मैं आपके पति की असामयिक मृत्यु पर दुख और संवेदना व्यक्त करता हूं"

 

  • हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से दृश्य।

 

 

दिल्ली पुलिस की प्रेस वार्ता

  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। मंगलवार सुबह-सुबह 5 बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा, हमें नहीं पता ऐसी हिंसक घटनाएं क्यों हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग शांति चाहते हैं। ममता बनर्जी ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
  • दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया। हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
  • डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। इस हिंसक प्रदर्शन में 56 पुलिसवालों को चोटें लगी हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू।

 

  • दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आज चार व्यक्तियों को मृत लाया गया है। कल पांच लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। 

 

  • उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

 

  • खजूरी खास में हिंसा के मद्देनजर पुलिस और आरएएफ तैनात कर दी गई है। साथ ही धारा 144 भी लगी। 
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया घायल लोगों से मिलने गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे। 
  • सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पिल की। वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे। 
  • हाईकोर्ट मौजपुर, जाफराबाद और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में हुई हिंसा से संबंधित याचिका पर कल सुनवाई करेगा। याचिका में जांच के लिए दिल्ली से बाहर के अधिकारियों की एसआईटी के गठन और केंद्र सरकार द्वारा सेना को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश की मांग की गई है। 
  • कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने दिल्ली को भी आग के हवाले कर दिया। जो मौजपुर, जाफराबाद और करावल नगर में हुआ वो पुलिस, आरएसएस और बीजेपी ने कराया है। 
  • उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि आज के माहौल में सीएम और मैं दोनों यही चाहते हैं कि अमन और शांति बनी रहे। हमें हमारे पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की मदद करनी चाहिए। 
  • भजनपुरा चौक के पास दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई।
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद कहा कि सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए। शाहजी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है। हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे। 
  • गोली लगने से घायल एक शख्स को पुलिस गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर आई। 
  • बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जिसने भी भड़काने वाले बयान दिए हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई और, किसी भी पार्टी से हो अगर कोई भड़काऊ भाषण देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो कार्रवाई होगी मैं उसके साथ हूं। 
  • गोकुलपुरी इलाके के टायर मार्केट में कल लगी आग पर कुछ दुकानों में काबू नहीं पाया जा सका है।
  • हिंसा ही घटनाओं पर गृहमंत्रालय में सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक शुरू।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के अधिकार नहीं हैं। वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जब तक उनको ऊपर से आदेश नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा कि मैं 12 बजे गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलने जाऊंगा। सीएम ने कहा, पिछले दो दिन से दिल्ली के कुछ इलाकों में शांति व्यवस्था के हालात खराब होते जा रहे हैं। ये बहुत ही चिंता का विषय है। मेरी दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। 

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इकोनॉमिक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई है। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है। 
  • सीएम केजरीवाल अपने आवास पर अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। 
  • उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई। 
  • कल गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया है। कल रात उनकी एक सर्जरी हुई थी। आज सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया। अब वह सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। 
  • दिल्ली में कल हुई हिंसा में कुल 7 मौतें हुई हैं। जिसमें 1 पुलिसकर्मी और 6 लोग शामिल हैं। 
  • गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
  • पथराव की घटना के बाद फ्लैग मार्च पर निकली रैपिड एक्शन फोर्स ने दो खोखे बरामद किए हैं। 
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। 
  • दिल्ली फायर डायरेक्टर के अनुसार आज सुबह 3 बजे तक कुल 45 फायर कॉल आए। जिसमें 3 फायरमैन घायल हो गए और 1 फायर टेंडर को आग लगा दी गई।
  • कल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले शख्स शाहरुख को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
  • दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी जारी है। आज सुबह कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की।
  • हिंसा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कई स्टेशनों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार स्टेशन आज बंद रहेंगे। 

 

Created On :   25 Feb 2020 4:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story