New Delhi News: घटिया बीजों का प्रसार रोकने संबंधित कानून को सख्त बनाया जाएगा - शिवराज

घटिया बीजों का प्रसार रोकने संबंधित कानून को सख्त बनाया जाएगा - शिवराज
  • किसान नेताओं से मिलने के बाद कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन
  • किसानों को घटिया बीज न मिले, इसके लिए संबंधित कानून को और सख्त बनाने को लेकर विचार

New Delhi News : केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को घटिया बीज न मिले, इसके लिए संबंधित कानून को और सख्त बनाने को लेकर सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं ऐसी हैं, जो देखने में छोटी लगती हैं, लेकन इनका समाधान हो जाए तो किसानों की 10 से 20 प्रतिशत आमदनी बढ़ जाएगी। चौहान ने यह बात मंगलवार को किसान और किसान संगठनों से संवाद के क्रम में कही। किसान संगठनों ने कृषि की लागत कम करने, लाभकारी मूल्य दिलाने, फसलों को पानी के भराव से बचाने, कीटनाशक व अच्छा बीज मिल सके और फसल को पशुओं से बचाने सहित कई मसलों पर मंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे। कृषि मंत्री ने बताया कि किसान अनियंत्रित कीटनाशकों व उर्वरकों के उपयोग से धरती के स्वास्थ्य के खराब होने को लेकर चिंतित दिखे। सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने को सरकार संकल्पित है।

इस लिहाज से हमने तय किया है कि केन्द्र सरकार से संबंधित समस्याएं जैसे किसानों को घटिया कीटनाशक व बीज न मिलें, इसके लिए कानून को और सख्त बनाने पर विचार किया जाएगा। हालांकि कई चीजें ऐसी हैं, जो राज्य सरकारों को करनी है। किसानों के राज्यों से संबंधित सुझाव हम राज्य सरकारों को भेजेंगे। श्री चौहान ने बताया कि किसानों ने मैनुअल सर्वे से रिकार्ड को मेंटेन करने से होने वाली परेशानी से बचने को लेकर भी सुझाव दिए हैं, जो बहुत ही उपयोगी हैं।

Created On :   1 Oct 2024 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story