Yamuna Expressway accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत, दो घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत, दो घायल
  • मथुरा में बड़ा सड़क हादसा
  • यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार
  • तीन की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। यूपी के मथुरा में एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। जिले में ये सड़क हादसा मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

मृतकों में 33 वर्षीय खैरुन्निसा (अजहरुद्दीन की पत्नी), जेवर निवासी अश्रु और अलीगढ़ के जहानगढ़ निवासी जैकम शामिल हैं। घायलों में 35 वर्षीय अजहरुद्दीन और 55 वर्षीय अरशद हैं। मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। भीषड़ सड़क हादसे की सूचना मिलने पर नौझील थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, दो अन्य घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील ले जाया गया।

घायलों को मथुरा रेफर किया

घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल मथुरा रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने क्षतिग्रस्त हुई कार को साइड करा कर यातायात सुचारु कराया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

Created On :   16 March 2025 1:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story