सुरक्षा की मांग: साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से मांगी सुरक्षा, बृजभूषण सिंह पर परिवार को धमकाने का लगाया आरोप
- साक्षी मलिक का बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप
- परिवार को धमकाने की कही बात
- कुश्ती महासंघ को लेकर बोलीं महिला पहलवान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कुश्ती का अखाड़ा खेल की जगह विवादों का अखाड़ा बन गया है। इसे लेकर एक के बाद विवाद सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर देश के शीर्ष पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के विरोध में बड़ी संख्या में जूनियर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साक्षी ने बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर उनके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है।
सुरक्षा की मांग
साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बृजभूषण सिंह के लोग मेरी मां के पास धमकी भरे फोन कर रहे हैं। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बृजभूषण के लोग फिर सक्रिय हो गए हैं। हमारे घर परिवार को धमकी मिल रही है।" साक्षी मलिक ने संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद खेल मंत्रालय के द्वारा फेडरेशन के निलंबन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, 'सरकार ने जो नए फेडरेशन का सस्पेंशन किया है हम उसका स्वागत करते हैं।' साक्षी ने आगे कहा कि, 'नई फेडरेशन आती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि फेडरेशन में संजय सिंह की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए।'
महासंघ से नहीं संजय सिंह से परेशानी
साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, 'हमें नए महासंघ से कोई परेशानी नहीं है। नए महासंघ के सिर्फ एक व्यक्ति संजय सिंह से परेशानी है। उन्होंने कहा कि हमें संजय सिंह के बिना नए महासंघ या तदर्थ समिति से कोई परेशानी नहीं है।' सरकार को जवाबदेह ठहराते हुए कहा, "सरकार हमारे लिए अभिभावक की तरह है और मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि आने वाले पहलवानों के लिये कुश्ती को सुरक्षित बनाए। आपने देखा है कि संजय सिंह का बर्ताव कैसा है। मैं नहीं चाहती कि महासंघ में उसका दखल हो।"
जूनियर पहलवानों पर कही ये बात
प्रेस कांफ्रेंस में साक्षी मलिक ने तदर्थ समिति से जूनियर चैंपियनशिप्स का जल्द से जल्द ऐलान करने का अनुरोध किया। वह बिलकुल नहीं चाहती हैं कि उनकी वजह से जूनियर पहलवानों का किसी भी तरह से नुकसान हो। उन्होंने तदर्थ समिति से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "तदर्थ समिति सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की घोषणा कर चुकी है और अब मैं अनुरोध करूंगी कि अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का भी ऐलान किया जाए।"
Created On :   3 Jan 2024 11:34 PM IST