पाकिस्तान की नाकाम कोशिश: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, सैनिकों ने बरसाई गोलियां, डर के मारे लौटा वापस

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, सैनिकों ने बरसाई गोलियां, डर के मारे लौटा वापस
  • पाकिस्तान ने की घुरपैठ की कोशिश
  • एलओसी पार कर सीमा में घुसा ड्रोन
  • जवानों ने की फायरिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में बुधवार (22 जनवरी) को लगभग एक बजे पाकिस्तानी गतिविधि देखी गई। पड़ोसी मुल्क से नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर भारत की सीमा में एक ड्रोन घुस आया। जिसके बाद सैनिक एक्टिव मोड में आ गए और ड्रोन पर फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, सैनिकों की फायरिंग के चलते ड्रोन को वापस लौटना पड़ा।

सर्च ऑपरेशन

सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात लगभग एक बजे जवानों को ड्रोन के बारे में पता चला। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेश शुरू किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से किसी भी प्रकार के हथियार या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए हथियार, ड्रग्स या नकदी गिराने के लिए पाकिस्तानी सेना की सहायता से आतंकवादी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्पेशल एंटी-ड्रोन सिस्टम क्या है?

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले BSF ने ड्रोन की गतिविधियों का पता लगाने के लिए स्पेशल एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया है। एक बार जब इनका पता चल जाता है तो तैनात जवान इन्हें तुरंत निष्क्रिय कर देते हैं। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और हथियारों की आवाजाही के लिए सुरंगों का इस्तेमाल किया जाता था। जानकारी के मुताबिक, बीते 5 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसी कोई सुरंग नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा एक प्राकृतिक सीमा है और सीमा पार सुरंग बनाना आसान नहीं है।

इंडियन आर्मी करती है नियंत्रण रेखा की सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी LOC और पाकिस्तान के साथ 226 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। भारतीय सेना जहां नियंत्रण रेखा की सुरक्षा करती है, वहीं बीएसएफ जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

Created On :   22 Jan 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story