PM मोदी की केदारनाथ यात्रा पर TMC का विवाद, EC में शिकायत
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पीएम मोदी शनिवार से केदारनाथ की यात्रा पर हैं। पीएम की इस यात्रा पर आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पीएम पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की भी मांग की गई है।
Trinamool Congress writes to EC, states, "Election campaign for last phase of polling for Lok Sabha polls is over, surprisingly Narendra Modi"s Kedarnath Yatra is being widely covered by the media for the last 2 days. This is a gross violation of model code of conduct."
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। टीएमसी ने मोदी के केदारनाथ दौरे के टीवी प्रसारण को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है। टीएमसी ने कहा, पीएम मोदी ने केदारनाथ में मास्टर प्लान का ऐलान किया और जनता एवं मीडिया को संबोधित किया। ऐसा करना आचार संहिता के खिलाफ है। तृणमूल कांग्रेस इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
केदारनाथ यात्रा का मीडिया कवरेज आचार संहिता का उल्लंघन
तृणमूल कांग्रेस ने EC को लिखे पत्र में कहा है कि, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन बीते दो दिनों से पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को मीडिया की ओर से बहुत ज्यादा कवरेज दी जा रही है। चुनाव आचार संहिता का यह बड़ा उल्लंघन है।
"वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश"
टीएमसी ने कहा, केदारनाथ में पीएम मोदी विकास परियोजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं साथ ही वहां से वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश भी की जा रही है। मोदी-मोदी के नारों के जरिए मतदान के बीच वोटरों पर असर डालने की कोशिश की जा रही है। टीएमसी ने अपनी चिट्ठी में कहा, चुनाव आयोग इस पर आंख और कान बंद करके बैठा है। पार्टी ने आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह का चुनाव प्रचार नैतिकता के खिलाफ और गलत है।
Created On :   19 May 2019 11:24 AM IST