वीर सावरकर के पोते बोले- राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करे सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के वीर सावरकर पर बयान देने के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। इसे लेकर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सरकार से राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की बात कही है। राहुल गांधी के बयान पर रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा कि "किसी को भी उनके (वीर सावरकर) बारे में अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए।" उन्होंने कहा कि "सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करनी चाहिए।"
Ranjeet Savarkar, grandson of Veer Savarkar on Rahul Gandhi"s "My name is not Rahul Savarkar. I will never apologise for truth" remark: No one should say disrespectful words about him (Veer Savarkar). The government should take criminal action against Rahul Gandhi. pic.twitter.com/NLtGwMhw0y
— ANI (@ANI) December 15, 2019
रंजीत सावरकर ने बताया कि वह इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात भी कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि "एक बार जवाहरलाल नेहरू ने भी शिवाजी को लुटेरा कहा था, लेकिन इसके बाद उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। राहुल गांधी अपने परिवार की गलतियों को बार-बार दोहरा रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार को "भारत बचाओ" रैली को संबोधित करते हुए बताया था कि सत्ता पक्ष उन्हें माफी मांगने के लिए कह रही है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि "मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा।"
Created On :   15 Dec 2019 1:22 PM IST