Ramayan Video: 'सीता का हरण' देख भावुक हुए 'रावण', फिर जोड़ लिया हाथ

Ramayan Raavan Arvind Trivedi gets emotional and join hands after watching Sita Haran scene Watch video
Ramayan Video: 'सीता का हरण' देख भावुक हुए 'रावण', फिर जोड़ लिया हाथ
Ramayan Video: 'सीता का हरण' देख भावुक हुए 'रावण', फिर जोड़ लिया हाथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रामानंद सागर के धारावाहिक "रामायण" में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी असल जिंदगी में बहुत बड़े राम भक्त हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से यह साबित भी हो गया है। दरअसल वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी, जिन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की थी, वे फिर से प्रसारित हो रहे शो को देख भावुक हो गए।

लॉकडाउन के बीच पब्लिक डिमांड पर दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हो रहा रामायण

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने उम्र के 80 के दशक में कदम रख चुके त्रिवेदी सीता अपहरण एपिसोड बहुत गौर से देख रहे हैं। वीडियो में अंत में त्रिवेदी अपना हाथ जोड़ लेते हैं। वह दृश्य उन्हें भावुक कर देता है।

देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है। रामायण का प्रसारण 1987-1988 के बीच हुआ था। इसका क्रिएशन, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था।

रामायण का कमबैक, DD पर प्रसारण शुरू होने से पहले ही टीवी खोल कर बैठे जावड़ेकर

Created On :   13 April 2020 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story