किसानों के लिए सदन में उठी न्याय की आवाज, राहुल गांधी ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
- लखीमपुर हिंसा को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज लोकसभा में हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। जिसे लेकर हंगामा हुआ।
बता दें कि,आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। क्योंकि बुधवार को राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग लगातार विपक्ष कर रहा था और हंगामे को देखते हुए इसे 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
क्या कहा अधीर रंजन चौधरी ने?
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,"लखीमपुर खीरी में हुई घटना को देखते हुए हम मांग करेंगे कि, केंद्र सरकार राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी बर्खास्त करें। इस विषय पर राहुल गांधी आज सदन में अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे। वहीं TMC से राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने भी लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर रुल 267 के तहत चर्चा करने की बात कही है। इसका मतलब साफ है कि, आज विपक्ष पूरी तरह से लखीमपुर मामले को लेकर सजग है।
धर्म की राजनीति करते हो,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
आज राजनीति का धर्म निभाओ,
यूपी में गए ही हो,
तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ।
अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!#Lakhimpur pic.twitter.com/oHo147oL2U
मोदी सरकार पर राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर ट्वीट किया और लिखा,"धर्म की राजनीति करते हो, आज राजनीति का धर्म निभाओ, यूपी में गए ही हो, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ।" एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा," मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया… लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ। सच सामने है!"
मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ।
सच सामने है!#Lakhimpur #Murder pic.twitter.com/r5wfoOLHak
Created On :   15 Dec 2021 11:57 AM IST