केदारनाथ में शिव साधना के बाद बद्रीनाथ में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के थमते ही भक्ति में लीन हो गए हैं। केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव की आराधना और गुफा में घंटो ध्यान लगाने के बाद आज (19 मई ) पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां पूजा-पाठ करने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बद्रीनाथ में कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi after offering prayers at Badrinath Temple in Uttarakhand. pic.twitter.com/DO74PCfW2D
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पीएम मोदी शनिवार को करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर गुफा पहुंचे थे। रातभर गुफा में ध्यान करने के बाद पीएम रविवार सुबह गुफा से बाहर निकले और केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां से पीएम बद्रीनाथ धाम पहुंचे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi greets devotees at Kedarnath temple. pic.twitter.com/7ExtXokdw4
— ANI (@ANI) May 19, 2019
ये पहला मौका है जब मोदी ने केदारनाथ में ध्यान किया। बता दें कि, देश के बारह ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ धाम 11 वें स्थान पर आता है। इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 11,700 फीट है। मंदिर परिसर से करीब दो किलोमीट दूर ध्यान गुफा है। जिसकी ऊंचाई करीब 12,250 फीट है।
Prime Minister Narendra Modi in Kedarnath: Mera saubhagya raha hai ki adhyatmik chetna ki bhoomi pe jaane ka mujhe kai varshon se awsar milta raha hai. Yahan ka mera jo development mission hai usmein prakriti, paryavaran aur paryatan hain. pic.twitter.com/NYLvtKQERU
— ANI (@ANI) May 19, 2019
नरेंद्र मोदी ने गुफा से बाहर निकलने और मंदिर में पूजा-पाठ के बाद पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री बना, तो उत्तराखंड में सरकार बनी। यहां तीन-चार महीने ही काम किया जा सकता है, हर समय बर्फ रहती है। इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है, कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था। उस गुफा से 24 घंटे बाबा के दर्शन किए जा सकते हैं। ध्यान के दौरान मैं अपने आप में था।
मेरा सौभाग्य रहा है की आध्यात्मिक चेतना की भूमि पे जाने का मुझे कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है। यहाँ का मेरा जो डेवलपमेंट मिशन है उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन हैं : पीएम @narendramodi pic.twitter.com/0h8Myld4cY
— BJP (@BJP4India) May 19, 2019
पीएम ने कहा, विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन हैं। आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं। पीएम ने कहा, मैं कभी कुछ नहीं मांगता, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं। प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है।
#WATCH PM Modi in Kedarnath, "I have had a special relationship with Kedarnath. After 2013 natural tragedy, we have made a master-plan for the re-development for Kedarnath." pic.twitter.com/s2jla0XnFW
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पहली बार बद्रीनाथ पहुंचे पीएम
बता दें कि मोदी बतौर प्रधानमंत्री पहली बार बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं, जबकि चौथी बार उन्होंने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था। शनिवार को (18 मई) को पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। यहां मंदिर के गर्भगृह में करीब आधे घंटे तक पीएम मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना और रूद्राभिषेक किया। पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की और हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।
Created On :   19 May 2019 8:12 AM IST