बस्तर में बोले पीएम मोदी- हमारे आने के बाद से इस देश में मेरे-तेरे का खेल बंद हो रहा है
- छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे।
- जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराना मुश्किल हो गया तो केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने 10 सालों तक छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को रोककर रखा- पीएम मोदी
- समाज के विकास के लिए तेज गति से काम करने वाली सरकार होनी चाहिए-पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारे कार्यकाल में विकास का काम तेजी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हुआ विकास इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। हमारा तो एक ही मूल मंत्र है, सबका साथ सबका विकास। हमें सबका साथ भी चाहिए और सबका विकास भी चाहिए। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा, कि मैं आप सबके बीच खाली हाथ नहीं आया हूं। कोई न कोई विकास की योजना लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने कहा, मैं मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें।
पीएम मोदी की जनसभा से जुड़ी बाते
- समाज के विकास के लिए तेज गति से काम करने वाली सरकार होनी चाहिए। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर विकास का काम कर रही है।
- बीजेपी किसी एक व्यक्ति के दबाव में काम करने वाली पार्टी नहीं है क्योंकि हमारा हाइकमान तो देश की सवा सौ करोड़ जनता है।
- जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराना मुश्किल हो गया तो केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने 10 सालों तक छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को रोककर रखा।
- आने वालों वर्षों में रोजी-रोटी के लिए भी लोग छत्तीसगढ़ में आने लगेंगे। किसी को घूमना होगा तो भी छत्तीसगढ़ आएगा।
- छत्तीसगढ़ में विकास के जो भी काम हुए हैं, वह बीजेपी की सरकार ने किया है।
- मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ गलत हाथों में चला गया था। लेकिन यहां के मेरे दलित आदिवासी भाई बहन और यहां की जनता समझदार थी, इसलिए उसने छत्तीसगढ़ को बीजेपी के हाथों में सौंप दिया।
- पहले की सरकारें अपने कुनबों के विकास के लिए लगी रहती हैं। लेकिन हमने आने के बाद परिस्थितियों को बदला है।
- हमारा तो एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विकास। हमें सबका साथ भी चाहिए और सबका विकास भी चाहि
- हम बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
- आने वाली पीढ़ियां कभी गरीबी का मुंह न देखें, यह सपना हम साकार करेंगे।
- मैं जब भी छत्तीसगढ़ आया हूं, खाली हाथ नहीं आया हूं। विकास की कोई न कोई योजना लेकर आया हूं।
- भाई दूज के त्योहार के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना बताता है कि यह चुनाव सभा नहीं बल्कि विकास सभा है।
- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर में बस्तर की स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू किया। कहा- मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें।
रमन सिंह ने कहा
- छत्तीसगढ़ के CM रमन सिंह ने जगदलपुर की रैली में बांधे पीएम मोदी के तारीफों के पुल। कहा- मोदी जी छत्तीसगढ़ के को बहुत प्यार करते हैं।
- कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी गरीबी हटाने में लगे हुए हैं।
- प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि बस्तर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचेगा जहां बिजली की रौशनी न पहुंचे।
- जगदलपुर में CM रमन सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- हिन्दुस्तान के इतिहास में मोदी जी पहले ऐसे पीएम हैं जो 12 बार बस्तर की यात्रा कर चुके हैं। यह बताता है कि वह बस्तर से कितना प्यार करते हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। इन सीटों के लिए पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। जबकि दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान होने हैं। जिसके लिए पीएम मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि राज्य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। काउंटिंग 11 दिसंबर होगी। निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है।
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
पीएम मोदी करीब 9.40 बजे पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होकर 11.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचें। जिसके बाद करीब 11.25 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए जगदलपुर रवाना हुए। रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Created On :   9 Nov 2018 1:59 PM IST