पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, सीमा पर लगातार तीसरे दिन दिखा ड्रोन
डिजिटल डेस्क फिरोजपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनिवाला गांव में बुधवार की शाम पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा के अंदर दाखिल होते हुए देखा गया। सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक पहले जवानों ने बुधवार की शाम करीब 7:15 बजे ड्रोन को हुसैनिवाला गांव में देखा। जवानों के बाद स्थानीय लोगों द्वारा भी ड्रोन को देखा गया। इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है और सेना पहले से भी ज्यादा सतर्क हो चुकी है।
BSF Sources: BSF on 3rd consecutive day spotted drone, which had entered from Pakistan side, last evening in Hussainiwala village of Punjab"s Ferozepur dist. It was first spotted around 7:15 pm last evening, then by security personnellater by the locals. Police is investigating. pic.twitter.com/emEYAONzzn
— ANI (@ANI) October 10, 2019
अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर वैश्विक मंच पर सफलता नहीं मिल सकी तो पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने लगा है। अमृतसर की अटारी बॉर्डर में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला बारूद की डिलिवरी करने के बाद पाकिस्तान लगातार फिरोजपुर जिले के हुसैनिवाला गांव में अपने ड्रोन भेजकर भारत पर नजर रख रहा है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी है लेकिन स्थानीय लोगों और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन रहा है। बता दें कि BSF जवानों द्वारा सोमवार को भी 5 बार सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था।
Created On :   10 Oct 2019 12:39 PM IST