बदहाल प्रवासी श्रमिक: मायावती ने कहा- केन्द्र और राज्य सरकारों को मजदूरों की बिल्कुल चिंता नहीं

Mayawati targeted the central and state governments over the workers
बदहाल प्रवासी श्रमिक: मायावती ने कहा- केन्द्र और राज्य सरकारों को मजदूरों की बिल्कुल चिंता नहीं
बदहाल प्रवासी श्रमिक: मायावती ने कहा- केन्द्र और राज्य सरकारों को मजदूरों की बिल्कुल चिंता नहीं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक बार फिर केन्द्र व राज्य सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि सरकारें घर वापसी को लेकर मजबूर श्रमिकों को लेकर चिंतित नहीं है।

केन्द्र व राज्य सरकारों को मजदूरों की चिंता नहीं
मायावती ने ट्वीट किया, जिस प्रकार से लॉकडाउन से पीड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने है, वह पुन:स्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दु:खद है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, देश में लॉकडाउन का आज 65वां दिन है और यह थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायालयों ने कोरोनावायरस की जांच-इलाज में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, निजी अस्पतालों की उपेक्षा व प्रवासी मजदूरों की बढ़ती दुर्दशा व मौतों के सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया हैं।

Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 6,566 मरीज और 194 मौतें, कुल मामले 1 लाख 58 हजार से ज्यादा

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि केन्द्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति-दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण है। जरूरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह बर्बाद होने से बच सके।

 

Created On :   28 May 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story