शौक बड़ी चीज है: शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों पर शख्स ने बरसाए फूल, कहा- आप देश की इकॉनमी है

Man showers flower petals on people standing in queue outside in liquor shops in chander nagar delhi
शौक बड़ी चीज है: शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों पर शख्स ने बरसाए फूल, कहा- आप देश की इकॉनमी है
शौक बड़ी चीज है: शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों पर शख्स ने बरसाए फूल, कहा- आप देश की इकॉनमी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारे देखी जा रही है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस वसूल रही है। इसका भी पीने वालों पर कोई असर नहीं हो रहा। वे अधिक कीमत देकर बोतल खरीद रहे हैं। इस बीच एक शख्स ने इन लोगों का फूल बरसाकर स्वागत किया और कहा कि आपसे देश की अर्थव्यवस्था को उम्मीद है। 

बरसाए लोगों पर फूल
दरअसल दिल्ली के चंदर नगर इलाके की एक शराब की दुकान से वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स दुकान के बाहर खड़े लोगों पर फूल बरसाते नजर आ रहा है। वह शख्स लोगों से कहता है कि आप ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था हो, सरकार के पास तो पैसा हीं नहीं है। 

 

सुबह से दुकानों के बाहर भीड़
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लक्ष्मीनगर, झंडेवालान सहित कई इलाकों में लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए। 

Created On :   5 May 2020 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story