लॉकडाउन 3.0: दिल्लीवासियों को मिलेगी ये राहत, सीएम अरविद केजरीवाल ने किया ऐलान
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (रविवार) कहा कि केंद्र सरकार ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया है, पूरी दिल्ली में रेड जोन (Red zone) है। इसमें केंद्र सरकार ने जो छूट दी हैं वे सभी छूट हम राजधानी में देने वाले है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे। जो सरकार दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% उपस्थिति होगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा, ऐसे सरकारी ऑफिस जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं है, उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ काम करेंगे। इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का समय आ गया है। हमें कोरोना वायरस के साथ रहने के लिए तैयार रहना होगा। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए लॉकडाउन करना जरूरी था, लेकिन अब दिल्ली प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएम ने कहा, 'हमनें केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकि दिल्ली को ग्रीन जोन कर दिया जाए, ताकि अर्थव्यवस्था को चालू किया जा सके।'
इन्हें मिली छूट, ये रहेंगे बंद:
- स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षा से संबंधित संस्थान बंद रहेंगे।
- ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा और दिल्ली के अंदर भी परिवहन सेवा बंद रहेगी।
- फार्मा कम्पनीज और अन्य जरूरी सामान बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स खुली रहेंगी।
- पैकेजिंग मैटेरियल की यूनिट्स खुली रहेंगी।
- ई-कॉमर्स एक्टिविटी में सिर्फ जरूरत के सामान को अनुमित दी गई।
- फाइनेंशियल सेक्टर्स और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियां खुली रहेंगी।
- कार में ड्राइवर सहित पीछे दो लोगों को अनुमति हैं।
- विवाह में 50 लोगों को परमिशन।
- किसी की मौत में 20 लोग से अधिक लोग शामिल नहीं हो।
- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलना प्रतिबंध।
Created On :   3 May 2020 8:17 PM IST