बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के नए सीएम, राजभवन में ली शपथ

Karnataka Live Update, BS Yeddyurappa, BJP government will be formed in Karnataka
बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के नए सीएम, राजभवन में ली शपथ
बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के नए सीएम, राजभवन में ली शपथ
हाईलाइट
  • आज दोपहर 6 बजे तक ले सकते है सीएम पद की शपथ
  • कर्नाटक में आज बीएस येदियुरप्पा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • राज्यपाल वजुभाई वाला से येदियुरप्पा करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को राजभवन में उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने से पहले येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में पूजा भी की। विश्वासमत में कुमारस्वामी सरकार के फेल होने के बाद अब बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई है। येदियुरप्पा ने आज (शुक्रवार) राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने के बाद सरकार बनाने का ऐलान किया था।  

 

 

बता दें कि 24 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार विश्वास प्रस्ताव पास नहीं कर पाई थी। कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ। गुरुवार को ही कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में कर्नाटक के नेताओं ने अमित शाह को राज्य के हालात की जानकारी दी थी।

Created On :   26 July 2019 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story