Holi 2020: विदेशों तक होली का रंग पहुंचाएगी ये हाईटेक पिचकारी

Holi 2020 This hi-tech Water gun will bring the color of Holi to foreign countries, Varanasi
Holi 2020: विदेशों तक होली का रंग पहुंचाएगी ये हाईटेक पिचकारी
Holi 2020: विदेशों तक होली का रंग पहुंचाएगी ये हाईटेक पिचकारी
हाईलाइट
  • यह पिचकारी केमिकल रंगों से बचाएगी
  • पर्यावरणीय दृष्टि से भी सुरक्षित है
  • वाराणसी में छात्रों ने बनाई गई हाईटेक पिचकारी

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। अगर आप विदेश में हैं और होली पर घर आने की छुट्टी नहीं मिल रही है तो निराश मत होइए। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों  द्वारा बनाई गई हाईटेक पिचकारी से लोग घर बैठे आपके ऊपर रंग डाल सकेंगे। इतना ही नहीं, यह पिचकारी न केवल आपको केमिकल रंगों से बचाएगी, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से काफी सुरक्षित है। माना जा रहा है कि यह पिचकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को पंख लगाएगी और उनके द्वारा चलाए गए पर्यावरण अभियान को गति देगी।

CoronaVirus: भारत में कोरोना से हड़कंप, तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक आज

Created On :   4 March 2020 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story