दिल्ली हिंसा: पीएम ने लोगों से की शांति की अपील, कहा- स्थिति सामान्य होना जरूरी
- दिल्लीवासियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की शांति की अपील
- पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा
- शांति और सदभाव हमारा स्वभाव है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हिंसा भड़कने के चार दिन बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, शांति बहाली के लिए पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। मैं दिल्लीवालों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि, माहौल शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।
PM Narendra Modi tweets, "Peace and harmony are central to our ethos. I appeal to my sisters and brothers of Delhi to maintain peace and brotherhood at all times. It is important that there is calm and normalcy is restored at the earliest". https://t.co/Nc4pUJ5w1F
— ANI (@ANI) February 26, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में व्याप्त स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति के लिए काम कर रही हैं। शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं। मैं दिल्ली की बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। जल्दी से जल्दी शांति और स्थिति सामान्य होना जरूरी है।
Delhi Violence: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दावा- मुझे मिल रही जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर-बाबरपुर,जाफराबाद और चांद बाग इलाके में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच गया है।
दिल्ली में जारी सीएए हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी रख रहे हैं नजर
Created On :   26 Feb 2020 8:57 AM GMT