निर्भया केस: दोषियों को कल होगी फांसी! कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
- 3 मार्च को होनी है चारों दोषियों को फांसी
- पवन की याचिका पर सुनवाई
- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्भया के दोषी पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है। अदालत ने पवन की याचिका को खारिज कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी अक्षय और पवन की याचिका को खारिज कर दिया। दोषियों के वकील एपी सिंह फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि डेथ वांरट पर रोक लगनी चाहिए। पवन की राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
पवन के पास अभी विकल्प
दोषी पवन कुमार के पास अभी कानूनी विकल्प बचे हुए हैं। क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के अलावा उसके बाद दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है। बता दें कि चारों दोषियों को 3 मार्च को फांसी मुकरर की गई है।
2012 Delhi gangrape case: One of the convict Pawan"s curative petition has been dismissed by the Supreme Court. The petition had sought commutation of his death penalty to life imprisonment. pic.twitter.com/2KhruqyxVb
— ANI (@ANI) March 2, 2020
विनय ने किया खुद को घायल
चारों दोषी अपनी फांसी टालने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इससे पहले विनय शर्मा ने खुद का सिर दीवार पर मार दिया है। 16 फरवरी को हुई घटना में उसे हल्की चोटें भी आई थी। दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि विनय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अपनी मां को भी नहीं पहचान पा रहा।
दो बार टली फांसी
बता दें पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था। चारों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति के पास मुकेश सिंह की दया याचिका लंबित रहने के कारण फांसी पर रोक लग गई। अदालत ने 17 जनवरी को फिर नया डेथ वारंट जारी कर फांसी की तारीख 1 फरवरी को मुकरर की थी। हालांकि 31 जनवरी को कोर्ट ने तीन गुनहगार पवन, विनय और अक्षय की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।
Created On :   2 March 2020 7:56 AM IST
Tags
- निर्भया
- निर्भया गैंगरेप
- दिल्ली गैंगरेप
- क्यूरेटिव याचिका
- दिल्ली गैंग रेप 2012
- दिल्ली गैंग रेप केस 2012
- क्यूरेटिव पिटीशन
- निर्भया गैंगरेप केस
- निर्भया के दोषियों
- निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस
- निर्भया
- निर्भया गैंगरेप
- दिल्ली गैंगरेप
- क्यूरेटिव याचिका
- दिल्ली गैंग रेप 2012
- दिल्ली गैंग रेप केस 2012
- क्यूरेटिव पिटीशन
- निर्भया गैंगरेप केस
- निर्भया के दोषियों
- निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस
- निर्भया
- निर्भया गैंगरेप
- दिल्ली गैंगरेप
- क्यूरेटिव याचिका
- दिल्ली गैंग रेप 2012
- दिल्ली गैंग रेप केस 2012
- क्यूरेटिव पिटीशन
- निर्भया गैंगरेप केस
- निर्भया के दोषियों
- निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस