बूस्टर डोज के लिए बुजुर्गों को शर्तों में मिली राहत, बच्चों के टीके की गाइडलाइन भी तय, सुरक्षाकर्मियों को भी मिलेगा ये फायदा
- सरकार 3 जनवरी से 15 से 18 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 15 से 18 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। जिसकी शुरूआत 3 जनवरी से होनी है। साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दिए जाने की बात कही थी। सरकार ने अब बुजुर्गों को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए 60 वर्ष से ऊपर को लोगों को किसी भी तरह का सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। लेकिन स्वास्थ मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ऐसे लोग वैक्सीन लगाने के पहले अपने डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं।
आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइंस में कहा है कि 15 से 18 साल के लोग अपॉइंटमेंट्स ऑनलाइन या फिर केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकार ने यह भी कहा कि केंद्र पर सुविधा तभी मिलेगी, जब वहां वैक्सीनेशन के स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। साथ ही सुरक्षाकर्मी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है। अब सुरक्षा कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में गिना जाएगा। हालांकि ये सिर्फ चुनावी राज्यों में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ही लागू होगा।
दिशा-निर्देशों में सरकार ने कहा है कि 60 साल से अधिक के लोगों को जो गंभीर बीमारियों से पीडित है उन्हें भी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जायेगी। लेकिन बुजुर्गों को वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के बाद 9 महीने या 39 हफ्ते पूरे होने का समय पूरा करना होगा। और 15 से 18 साल के लोगों का जन्म 2007 या इससे पहले हुआ हो तभी वह पात्र होगें। सरकार 3 जनवरी से 15 से 18 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करेगी। फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को भी 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाये जायेगें।
Created On :   28 Dec 2021 7:08 PM IST