बिहार: लू-चमकी बुखार से 200 से ज्यादा मौतें, सीएम नीतीश का हवाई सर्वे रद्द
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हवाई सर्वेक्षण रद्द
- बिहार में लू और चमकी बुखार का कहर जारी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लू और चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम) की वजह से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लू और चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्थितियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (20 जून) प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे रद्द हो गया है। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को नवादा, गया और औरंगाबाद जिलों के कई जगहों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, लेकिन अब वह गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज जाएंगे, यहां लू और गर्मी की वजह से बीमार लोगों का हाल-चाल जानेंगे।
Bihar: Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) rises to 117 in Muzaffarpur. 98 deaths at SKMCH 19 deaths at Kejriwal hospital. pic.twitter.com/rCH9JxpDKb
— ANI (@ANI) June 20, 2019
वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने आज मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया। बता दें कि, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 117 तक पहुंच गया है। जबकि पूरे बिहार में चमकी बुखार से 150 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
#Bihar: Loktantrik Janata Dal leader Sharad Yadav visited Sri Krishna Medical College and Hospital in #Muzaffarnagar, today. pic.twitter.com/Xeg5j3IyUC
— ANI (@ANI) June 20, 2019
श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 98 बच्चों की मौत हुई है जबकि 19 मौतें केजरीवाल अस्पताल में हुई है। इस जानलेवा बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर बिहार की नीतीश सरकार और प्रशासन लोगों के निशाने पर है। बुधवार को नीतीश कुमार ने बच्चों की मौतों पर किए गए सवाल पर चुप्पी साध ली थी।
Bihar Chief Minister Nitish Kumar"s aerial inspection of heatwave affected areas in Aurangabad, Gaya and Nawada canceled. He will visit the Anugrah Narayan Magadh Medical College in Gaya to meet affected patients. (file pic) pic.twitter.com/giz0kT40Hb
— ANI (@ANI) June 20, 2019
गौरतलब है कि, बुधवार तक मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में कुल 93 बच्चों की हुई थी। जबकि केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की जान गई। श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने बुधवार को बताया था, अब तक 372 बच्चों को यहां भर्ती कराया गया, जिनमें से 118 को छुट्टी दे दी गई है, 57 को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एईएस के कारण 93 जानें गंवाई है।
Created On :   20 Jun 2019 8:26 AM IST