अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर डिजाइन करेंगे अयोध्या में वैकल्पिक भूमि पर बनने वाली मस्ज‍िद

Ayodhya: Professor of Jamia will design mosque to be built on alternative land in Ayodhya
अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर डिजाइन करेंगे अयोध्या में वैकल्पिक भूमि पर बनने वाली मस्ज‍िद
अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर डिजाइन करेंगे अयोध्या में वैकल्पिक भूमि पर बनने वाली मस्ज‍िद
हाईलाइट
  • मस्जिद के ट्रस्ट
  • इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का बैंक अकाउंट शनिवार को खोला गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में वैकल्पिक भूमि पर बनाई जा रही मस्जिद के निर्माण में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर की तकनीकी मदद ली जाएगी। प्रोफेसर एस एम अख्तर अयोध्या में बनाई जा रही इस मुख्य मस्जिद और अन्य भवनों का डिजाइन तैयार करेंगे। अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह जमीन दी गई है। मंगलवार को जामिया ने कहा, प्रोफेसर एस एम अख्तर जामिया मिलिया इस्लामिया में आर्कीटेक्चर विभाग के डीन हैं। वो अयोध्या में वैकल्पिक भूमि पर मस्जिद का डिजाइन तैयार करेंगे। यह भूमि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उपलब्ध कराई गई है। यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अयोध्या में इस मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा।

अयोध्या की मस्जिद के ट्रस्ट, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन का बैंक अकाउंट शनिवार को खोला गया है। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक दो बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें से एक में मस्जिद के लिए आर्थिक सहयोग राशि जमा की जाएगी, जबकि दूसरे में हॉस्पिटल, कल्चरल सेंटर और किचन के लिए धनराशि जमा करने की व्यवस्था रहेगी।आईआईसीएफ के सचिव ने बताया कि जल्द ही मस्जिद ट्रस्ट का पोर्टल भी लॉन्च कर दिया जाएगा, जो लगभग तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहयोग की राशि के आधार पर मस्जिद परिसर में निर्माण शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि बैंक अकाउंट नंबरों व इनके आईएफएससी कोड को सार्वजनिक कर दिया गया है।

आईआईसीएफ के सचिव ने बताया कि जल्द ही मस्जिद ट्रस्ट का पोर्टल भी लॉन्च कर दिया जाएगा, जो लगभग तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहयोग की राशि के आधार पर मस्जिद परिसर में निर्माण शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि बैंक अकाउंट नंबरों व इनके आईएफएससी कोड को सार्वजनिक कर दिया गया है।

5 एकड़ की इस जमीन पर एक बड़ा अस्पताल बनाने की योजना है। यहां केवल 1,400 वर्गमीटर क्षेत्र पर मस्जिद बनेगी। सबसे बड़ा प्रॉजेक्ट अस्पताल का रहेगा। इसके अलावा कल्चरल रिसर्च सेंटर व कम्युनिटी किचन भी बनाए जाएंगे। इंडो इस्लामिक कल्चर के अन्तर्गत रहीम, रसखान, कबीर जैसी हस्तियों पर शोध के लिए कल्चरल सेंटर बनेगा। इसमें शोध स्कालरों के लिए रहने और रिसर्च के लिए लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। यह सेंटर यूजीसी के मानक पर बनेगा।

प्रो एसएम अख्तर ने बताया कि अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में सिर्फ मस्जिद नहीं बल्क‍ि उस जमीन पर पूरा एक कॉम्प्लेक्सनुमा इमारत बनाई जा रही है, मस्ज‍िद इसका एक हिस्सा होगी। प्रो अख्तर ने कहा क‍ि उस कॉम्प्लेक्स को तीन मूल्यों के आधार पर आर्किटेक्ट किया जाएगा। 

 

Created On :   2 Sept 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story