आरक्षित श्रेणी का एक कोच गायब, यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा

A reserved class coach went missing, passengers created ruckus at the railway station
आरक्षित श्रेणी का एक कोच गायब, यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा
रेलवे की भूल से यात्री परेशान आरक्षित श्रेणी का एक कोच गायब, यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा
हाईलाइट
  • पौने घंटे रूकी मंगला एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस दौरान हंगामा मच गया जब कन्फर्म रिजर्वेशन वाले यात्रियों का एक पूरा डिब्बा गायब था। दिल्ली से एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस सुबह करीब आठ बजे  जैसे ही आगरा कैंट रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची। ट्रेन का इंतजार कर रहे एस 8 कोच के आरक्षित यात्रियों ने जब अपनी सीट वाला डिब्बा  ढूंढने की कोशिश की तो पता चला की एस 8 कोच ही गायब था।उसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तब ट्रेन में अपना डिब्बा न मिलने पर कुछ गुस्साए यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया,और गुस्साएं यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के कारण ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर रूकी रहीं।  हंगामा देखकर वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल प्रबंधन अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद यात्रियों को मनाया गया। उसके बाद ट्रेन रवानगी हुई। 

Created On :   24 Nov 2022 12:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story