विनाशकारी भूकंप: दिल्ली-एनसीआर समेत भूकंप से कांपे देश के कई राज्य, नेपाल में मची भारी तबाही

दिल्ली-एनसीआर समेत भूकंप से कांपे देश के कई राज्य, नेपाल में मची भारी तबाही
  • भूकंप से कांपा नेपाल
  • भारत के कई राज्यों में दिखा असर
  • धरती के तल से 450 किमी. दूर था केंद्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके एक दो बार नहीं बल्कि दो से चार बार आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिएक्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र नेपाल का बझांग जिला बताया गया है, जहां इसके कारण भारी तबाही मची हुई है। यहां से भूकंप के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नुकसान किस स्तर तक हुआ है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि, भूकंप केंद्र पश्चिमी नेपाल था, जो उत्तराखंड क्षेत्र से सटा हुआ था। केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति के मुताबिक, '' भूकंप 6.2 तीव्रता का था जो बहुत कम गहराई 5 किमी पर 2:51 बजे आया था। जैसे बड़े भूकंप आते हैं तो उसके बाद आफ्टर शॉक्स (भूकंप के बाद के झटके) भी होते हैं तो ये जो भूकंप आया है, उसके दो आफ्टर शॉक भी हम रिकॉर्ड कर चुके हैं इस रीजन में, ये उसी रीजन में लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में आ चुके हैं।''

लगातार महसूस हुए झटके

दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार महसूस हुए। नोएडा, लखनऊ और बरेली में भी काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। बात करें राजधानी लखनऊ की तो यहां भूकंप के झटकों के कारण लोगों को घरों व दफ्तरों से बाहर निकलते हुए देखा गया। एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि, ''मैं अपने दफ्तर में बैठा था और अचानक पानी का गिलास और कुर्सी हिलने लगी। हमें एहसास हुआ कि यह भूकंप है और हम तुरंत नीचे (बाहर) आ गए। सारा स्टाफ नीचे आ गया।'' उसने बताया कि भूकंप के झटके 15 सेकेंड तक महसूस हुए।

एक दूसरे व्यक्ति ने बताया, ''बस पांच मिनट पहले की बात है, ऑफिस में बैठे-बैठे अचानक पानी हिलने लगा, कुर्सी हिलने लगी, बस लगा कि भूकंप आया। बाहर निकले तो लोग भाग रहे थे।'' यूपी और दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड व असम राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक मंगलवार को भूकंप के कई झटके आए थे और हर झटके के साथ इसकी तीव्रता बढ़ती जा रही थी। पहला झटका सुबह 11 बजे के करीब, दूसरा 1.18, तीसरा 2.25 और चौथा 2 बजकर 51 मिनट पर आया था। पहले भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत था, इसकी तीव्रता 2.7 थी। दूसरे का केंद्र असम का कार्बी आंगलोंग था जिसकी तीव्रता 3.0, तीसरे की 4.6 थी। सबसे ज्यादा खतरनाक भूकंप चौथा था जिसकी तीव्रता 6.2 थी।

Created On :   3 Oct 2023 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story