Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के ऋतुराज होटल में लगी भयानक आग, 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता के ऋतुराज होटल में लगी भयानक आग, 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • ऋतुराज होटल में भीषण आग
  • दर्जनों लोगों की जलकर मौत
  • 7 लोगों का रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार देर रात महानगर के मेछुआ बाजार स्थित होटल ऋतुराज में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि होटल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। घायलों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया है।

अफरा-तफरी का माहौल

होटल ऋतुराज में आग लगते ही हर तरफ अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। आग इतनी भीषण थी कि मिनटों में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत मानो आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही 10 फयर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।

सीएम बनर्जी ने दिए निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम को लोगों मदद करने के निर्देश दिया।

बीजेपी का ममता सरकार पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी नेता दिलीप घोष ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि बंगाल में पहले भी ऐसा हो चुका है। यहां कोई अग्नि प्रमाण पत्र नहीं लेता। सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। सरकार में इतना भ्रष्टाचार है, अवैध निर्माण होता है और जगह-जगह बाजार बन जाते हैं और फिर ऐसी घटनाएं होती हैं और जनहानि होती है। सरकार को और गंभीर होना पड़ेगा। ममता बनर्जी सोच रही हैं कि वे प्रशासन चलाने में असमर्थ हैं तो कम से कम जगन्नाथ मंदिर बनाकर माफी ही मांग लें।

Created On :   30 April 2025 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story