जयपुर अग्निकांड: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 11 पर, घटना के 12 घंटे बाद खुला अजमेर हाईवे, शवों की पहचान के लिए होगा डीएनए टेस्ट
- जयपुर अग्निकांड में मरने वालों का आंकड़ा 11 पर पहुंचा
- कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर
- शवों की शिनाख्त के लिए होगा डीएनए टेस्ट
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के भांकरोटा में हुए भीषण हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच चुका है। दस की जयपुर के एसएमएस (सवाई मान सिंह) और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई। एसएमएस अस्पताल में मरने वाले 6 लोगों की पहचान हो चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उनकी संख्या 6 है, जबकि 5 की पहचान करना बाकी हुई है। वहीं, दुर्घटना के कारण बंद हुआ अजमेर हाईवे करीब 12 घंटे बाद खुला।
घटना सुबह 5.44 जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हुई। जिसके बाद गैस रिसी और स्पार्क की वजह से तेज ब्लास्ट के साथ आग लग गई। 200 मी. तक इलाका आग का गोला बन गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आसपास रहने वाले लोग बाहर निकलकर आए।
अधजले लोग कर रहे चीख-पुकार
आग कम होने पर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। थोड़ी कम हुई तो इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। वहां घायल अधजली हालत में लोग चीख-पुकार रहे थे। तब तक सूचना मिलने पर भांकरोटा थाने के अफसर भी मौके पर पहुंच चुके थे। उन्होंने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु किया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एक-एक कर 45 घायल अस्पताल पहुंचे। वहीं रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों की मरने की पुष्टि की।
सुबह पौने 12 बजे तक संख्या बढ़कर 8 हो गई।
गेल इंडिया लिमिटेड के DGM सुशांत कुमार सिंह ने घटना के बारे में बताया कि ट्रक से टक्कर के बाद टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन गैस लीक हो गई। लीक हुई गैस में आग लगी और इतना जोरदार धमाका हुआ कि 200 मीटर का इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। धमाके की आवाज डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी।
पीएम मोदी ने किया मुआवजा देने का ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजाए रुपए देने का ऐलान किया। वहीं राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे और इसके बाद घटनास्थल का जायजा भी लिया। उन्होंने पूरे हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
Created On :   20 Dec 2024 10:56 PM IST