आईपीएल सट्टेबाजी: आईपीएल के हर मैच में धड़ल्ले से चल रहा सट्टा, एक गिरफ्तार बाकी की जांच जारी

आईपीएल के हर मैच में धड़ल्ले से चल रहा सट्टा, एक गिरफ्तार बाकी की जांच जारी
  • ऑनलाइन एप से सट्टेबाजी का जाल फैला
  • मोबाइल पर लाखों का हिसाब किताब
  • कोतवाली की हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ गई है। ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टेबाजी का जाल तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम ने पंजाब और राजस्थान के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे एक सटोरी को दबोचा है। आरोपी से जब्त मोबाइल में लाखों रुपए का हिसाब किताब भी मिला है।

एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को बुधवारी बाजार छापाखाना निवासी यश पिता योगेश गुप्ता को पकड़ा था। उसके पास मिले मोबाइल से वह ऑनलाइन एप के जरिए मैच में सट्टा लगवा रहा था। आरोपी से पांच हजार रुपए नकदी और मोबाइल जब्त किया गया है। मोबाइल में लाखों रुपए के लेनदेन मिला है। यश गुप्ता ने उक्त क्रिकेट सट्टा आईडी सिवनी के सौरभ प्रेमचंदानी से 3 प्रतिशत कमीशन पर लिया है। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा 4 (क), मप्र पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट की धारा ४९ के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खाते की जानकारी के लिए बैंक डिटेल निकाली जा रही है।

इस टीम ने की कार्रवाई-

आईपीएल सट्टा कारोबारी की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, रामकुमार, साइबर से आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह शामिल है।

इन क्रिकेट सट्टेबाजों पर कब होगी कार्रवाई-

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आईपीएल सटोरी की धरपकड़ कर एक सटोरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, लेकिन शहर में कई सटोरी एक बार फिर सक्रिय हो गए है। सूत्रों की माने तो कोतवाली में संजू, अज्जू, दीपक बड़ा कारोबार कर रहे है। कुंडीपुरा में अजय, हैप्पी, मुन्नू, मुन्ना, विशाल और संजू क्रिकेट सट्टे की आईडी बांट रहे है। कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय इन क्रिकेट सट्टेबाजों पर पुलिस की नजर अभी तक नहीं पड़ी है।

Created On :   27 March 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story