भारतीय खिलाडि़यों को नत्‍थी वीजा देने पर चीन को विदेश मंत्रालय की दू टूक, कहा 'उचित प्रतिक्रिया का अधिकार सुरक्षित'

भारतीय खिलाडि़यों को नत्‍थी वीजा देने पर चीन को विदेश मंत्रालय की दू टूक, कहा उचित प्रतिक्रिया का अधिकार सुरक्षित
  • चीन के समक्ष भारत ने जताया कड़ा विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने के बाद उसने चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इस कार्रवाई को "अस्वीकार्य" करार देते हुए कहा कि भारत ऐसी कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा, "नत्‍थी वीजा मुद्दे पर हमारी दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति यह है कि वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था में उनके निवास स्‍थान या जातीयता के आधार पर कोई भेदभाव या अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि यह उनके संज्ञान में आया है कि चीन में एक अंतर्राष्‍ट्रीय खेल आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे कुछ नागरिकों को नत्‍थी वीजा जारी किया गया था।

बागची ने कहा, "यह अस्वीकार्य है। हमने चीनी पक्ष के साथ इस मामले पर अपनी सतत स्थिति दोहराते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या अरुणाचल प्रदेश के कई खिलाड़ियों को नत्‍थी वीजा जारी किया गया था।

नत्‍थी वीज़ा जारी करना भारत-चीन संबंधों में विवाद का विषय रहा है। चीन बार-बार अरुणाचल प्रदेश पर क्षेत्रीय दावे करता रहा है। उसने लंबे समय से पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों को मुद्रांकित वीजा की बजाय नत्‍थी वीजा जारी करने की अपनी नीति बरकरार रखी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2023 9:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story