छात्रों का प्रदर्शन: पटना में बीपीएससी एग्जाम को लेकर हो रहे बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज, फट गया एक छात्र का सिर, जानें क्यों हो रहा हंगामा
- छात्र कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
- पुलिस की कार्रवाई का वीडियो हो रहा वायरल
- ये है छात्रों की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटना में बिहार की लोक सेवा आयोग के ऑफिस के सामने हजारों की भीड़ में एकत्रित हुए थे। उन छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें भी आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ छात्रों के सिर भी फटे हैं। बात दें, बीपीएससी की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने पहले छात्रों को जगह खाली करने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माने तो पुलिस बल ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
क्या है छात्रों की मांग?
पुलिस की लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस छात्रों को पीट रही है। लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के सिर फटने की भी जानकारी मिली है। छात्रों का कहना है कि पुलिस उन पर जुल्म कर रही है। वो लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने आए थे। छात्रों की मांग थी कि नॉर्मलआइजेशन को ख्तम करना चाहिए। उन्हें एक ही शिफ्ट और एक ही दिन में पेपर करना है।
कब होने हैं एग्जाम?
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर को होने वाले हैं। ये एग्जाम राज्य के अलग-अलग जिलों में होंगे। जिसको लेकर छात्रों की मांग है कि, इस एग्जाम को एक ही दिन, एक ही शिफ्ट और एक ही पैटर्न में करवाया जाए। जिससे पेपर लीक होने की भी संभावना उत्पन्न ना हो। तेजस्वी यादव ने भी इस मांग को लेकर राज्य के सीएम नीतीश कुमार को एक लेटर लिखा था।
Created On :   6 Dec 2024 2:50 PM IST