Closing Bell: सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार
- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 60.40 अंक या 0.50% की तेजी के साथ 12116.20 पर
- सेंसेक्स 191.14 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 41158.00 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 164.71 अंकों की तेजी के साथ 41,131.57 पर खुला और 231.80 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 41,198.66 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,334.86 के ऊपरी स्तर और 41,108.19 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस (4.95 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.96 फीसदी), आईटीसी (2.64 फीसदी), इंफोसिस (1.48 फीसदी) व एलटी (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टीसीएस (1.44 फीसदी), एचडीएफसी (1.18 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (0.88 फीसदी), टाइटन (0.68 फीसदी) व सनफार्मा (0.57 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.74 अंकों की तेजी के साथ 15,754.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.41 अंकों की तेजी के साथ 14,840.69 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.10 अंकों की तेजी के साथ 12,114.90 पर खुला और 73.70 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,169.60 ऊपरी स्तर और 12,103.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.44 फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.07 फीसदी), धातु (0.86 फीसदी) व ऑटो (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.48 फीसदी) रहा।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1268 शेयरों में तेजी और 1246 में गिरावट रही, जबकि 165 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   29 Jan 2020 9:34 AM IST